PM Modi in Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैरकपुर में एक चुनावी सभा में बंगाल को 5 गारंटी देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देने देंगे। SC, ST, OBC आरक्षण जारी रखेंगे। राम नवमी बनाने से कोई रोक नहीं पाएगा। राम मंदिर के फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा। CAA कानून को कोई रद्द नहीं कर सकता।
ALSO READ: लालू यादव बोले, 4 चरणों में मोदी को गली गली चक्कर लगवा देगा बिहार
पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में राम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल सरकार राम नवमी नहीं बनाने देती। TMC ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का बनाया।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज TMC के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में TMC सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक खोज हुआ करती थीं, आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। एक समय था, जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठी फल-फूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संदेशखाली के गुनहगार को, पहले TMC की पुलिस ने बचाया, अब TMC ने एक नया खेल शुरु किया है। TMC के गुंडे, संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है। कुछ अलग होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल मोदी के मिशन पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। आजादी के 50 साल तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाई लेकिन कांग्रेस राज में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी मिली, सिर्फ पलायन मिला।
ALSO READ: गिरिराज सिंह बोले, PM मोदी के सलाहकार न बनें केजरीवाल
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो। कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta