Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी का राहुल गांधी से सवाल, अंबानी, अडाणी से क्या सौदा हुआ, कितना पैसा पहुंचा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi in telangana

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 8 मई 2024 (11:08 IST)
PM Modi in telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीब नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस हर समस्या की जननी है। उसने हर क्षेत्र को तबाह किया। उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि अचानक शहजादे ने अंबानी और अडानी को गालियां देना क्यों बंद कर दिया? क्या सौदा हुआ? कितना पैसा पहुंचा? ALSO READ: तीसरे चरण में 64.58 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा, यूपी में सबसे कम वोटिंग
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सालों तक कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे... 5 उद्योगपति, अंबानी, अडानी... लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है... क्यों? 
मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना काला धन मिला है? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है?
 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के लिए परिवार पहले हैं। हमारे लिए राष्‍ट्र प्रथम। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ता है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया है। सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता था। लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था और इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति हमारे प्रति आपके प्यार और समर्थन का प्रमाण है।
 
पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया। ALSO READ: भाजपा को बड़ा झटका, क्या हरियाणा में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन?
 
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भाजपा और एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। तीसरे चरण में विपक्ष का फ्यूज उड़ गया।
 
राजराजेश्वर मंदिर में पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वेमुलावाड़ा में श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने मोदी के मस्तक पर तिलक लगाया और वैदिक मंत्रोच्चार किया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K: घर से मतदान मील का पत्थर साबित हुआ दृष्टिबाधित मतदाता के लिए