PM मोदी ने 23 साल में बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
Modi worked for 23 years without leave: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने पिछले 23 साल में बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की है, वहीं दूसरी ओर हर तीन महीने में विदेश में 'छुट्टी' पर जाने वाले राहुल बाबा हैं।
पाली कपड़ा उद्योग के लिए मशहूर : शाह पाली लोकसभा सीट के भोपालगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि पाली कपड़ा उद्योग के लिए बड़ा मशहूर है। आप बाजार में कपड़ा लेने जाते हैं, चाहे पगड़ी या धोती हो, आप कपडे़ को ढंग से देखते हैं न?
अब जब पूरे देश का प्रधानमंत्री बनाना है, तब प्रत्याशी को ढंग से देखकर वोट डालिए। दो लोग हैं, एक 23 साल से छुट्टी लिए बगैर भारत माता की सेवा करने वाला नरेन्द्र मोदी और दूसरी ओर हर तीन महीने में थाईलैंड विदेश में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं।
बंपर मतदान : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में देशभर में बंपर मतदान हुआ है। जो मतदान करने जा रहा है, वह मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए बाहर आ रहा है।
जितना गर्मी का ग्राफ, उतना ही... : उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर मुझे अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है। मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को बताया कि गर्मी का ग्राफ जितना ऊपर जाएगा, भाजपा का ग्राफ भी उतना ही ऊपर जाएगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala