Central Government issued notification of CAA: केन्द्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो गया है। इससे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए रहे गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को फायदा होगा। भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी कर अपनी गारंटी पूरी की है।
सरकार की इस अधिसूचना के बाद भारत में रह रहे गैर मुस्लिम शरणार्थियों को फायदा मिलेगा। इनमें हिन्दू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता मिलने में आसानी हो जाएगी।
इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के चलते सीएए लागू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य वोटों का ध्रुवीकरण करना है।
मोदी करने वाले थे घोषणा : उल्लेखनीय है कि सीएए लागू करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उनका भाषण रद्द हो गया। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं था कि मोदी सीएए की घोषणा करेंगे। यह भी कहा जा रहा था कि पेट्रोल की कीमतों में कटौती का ऐलान भी मोदी कर सकते हैं।
अधिसूचना के बाद विवाद भी शुरू : हालांकि सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। केरल के सीएम विजयन ने अपने राज्य में सीएए लागू करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें मुस्लिम अल्पसंख्यकों से भेदभाव किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह कानून हमें मंजूर नहीं। उन्होंने इसे लागू करने के टाइम पर भी सवाल उठाया है।
यह नागरिकता देने का कानून : हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नागरिकता देने का कानून है। इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। दरअसल, यह कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें वर्षों से उत्पीड़न सहना पडा और जिनके पास दुनिया में भारत के अलावा और कोई जगह नहीं है।
सरकार के मुताबिक कोविड महामारी के कारण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई। लेकिन अब इसे लागू किया जा रहा है। भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव मैनिफेस्टो में कहा था कि हम पड़ोसी देशों के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए सीएए को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज यह वादा पूरा हो गया है।
किसी को परेशानी नहीं : केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही बताया था कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA की अधिसूचना जारी हो जाएगी। किसी को भी इससे परेशानी नहीं है, लेकिन हमारी मुख्यमंत्री को इससे नींद नहीं आ रही है।
भाजपा का आखिरी खेल : केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये उनका (भाजपा) का आखिरी खेल चल रहा है। चलने दो, लागू होने दो... वे लोग ये खेल करते रहते हैं... जब तक चुनाव है तब तक वे CAA-CAA खेलेंगे, खेलने दो।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala