Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, लोगों से की अपील

हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 7 मई 2024 (08:50 IST)
PM Modi votes in Gandhinagar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में होना है। ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: गुजरात में मोदी की अग्निपरीक्षा, इन सीटों पर कड़ी चुनौती
 
मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला।
 
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि मतदान एक सामान्य दान नहीं है, हमारे देश में दान का एक महात्म्य है और उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने वाले सभी लोग अभिनन्दन के अधिकारी हैं। मेरा सभी से आग्रह है कि आज गुजरात में और देश में जहां-जहां भी मतदान है, वहां बहुत भारी मात्रा में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाएं। ALSO READ: Loksabha election 2024 : तीसरे चरण में किन सीटों पर हो रही है वोटिंग
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश और गुजरात के मतदाताओं का धन्यवाद देता हूं, जो उत्साह और उमंग के साथ मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। आज तीसरे चरण का मतदान है, अभी चार दौर आगे भी हैं। मैं गुजरात में यहीं का मतदाता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
जब प्रधानमंत्री मोदी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे। शाह गांधीनगर सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट