उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि जो लोग दावे कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भाजपा को नुकसान होगा तो ऐसा है नहीं। जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं वो पिछले चुनाव के इर्द-गिर्द ही हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में नुकसान नहीं होगा। पार्टी को दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में फायदा होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा की 370 सीट अपने से नहीं आ सकती हैं। पिछले लोकसभा में 303 नंबर जो था, वही रहेगा या उससे कुछ बेहतर होगा खराब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सीट कितनी आएंगी, इसका आकलन करना बेईमानी है क्योंकि जो पिछले सालों में हमने देखा है कि जीतने के बाद कौन कहां जाएगा, इसका कोई आकलन नहीं है।
ALSO READ: केजरीवाल ने मोदी पर लगाया आप व झामुमो को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में छठे चरण के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के भी भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा कर रही है, वहीं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
लोकसभा चुनावों के लिए 1 जून को सभी 7 चरणों मतदान होना है। 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta