Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा- यह जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है

कहा कि आपकी संपत्ति घुसपैठियों को बांटने का काम करेंगे

हमें फॉलो करें योगी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा- यह जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 मई 2024 (05:00 IST)
बलरामपुर/सिद्धार्थनगर/बस्ती (यूपी)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (India) गठबंधन पर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि यह जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है।
 
सपा चारों खाने चित हो गई है : सभाओं में योगी ने कहा कि अबकी बार-400 पार के नारे को सुनकर सपा चारों खाने चित हो गई है। सपा कुल 63 सीट पर चुनाव लड़ रही। इन सभी सीट पर इनकी जमानत जब्त होने वाली है, इसलिए 2 लड़कों (सपा व कांग्रेस) का गठबंधन इंडिया षड्यंत्र और गुमराह कर झूठ-अफवाह फैला रहा है।

 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार साकेत मिश्र और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू के लिए बलरामपुर में, डुमरियागंज से निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी जगदंबिका पाल के लिए सिद्धार्थनगर में और निवर्तमान सांसद एवं पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के लिए बस्ती में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया। योगी ने कहा कि इंडिया जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है।
 
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्दन की सेवा कर रही है। हम भेदभाव नहीं करते बल्कि सबका साथ, सबका विकास के भाव के साथ काम कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है जिसे हम होने नहीं देंगे।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता भी उनके मंसूबों को जान गई है इसलिए वे एक स्वर में कह रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार और अब की बार 400 पार। जनता इन्हें जवाब दे रही है कि जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के लोग राम विरोधी, देश विरोधी और गरीब विरोधी हैं और वे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के हक पर सेंधमारी का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
 
योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह के गुल खिला रहा है और उनके कारनामे जनता से छिपे नहीं हैं। यह (गठबंधन) देश से गरीबी हटाने के लिए हमारे पूर्वजों की संपत्ति का सर्वेक्षण कराने की बात कह रहा है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ये देश से गरीबी तो नहीं हटाएंगे बल्कि संपत्ति का सर्वेक्षण कराकर विरासत कर जरूर लगा देंगे। इनका यह विरासत कर औरंगजेब का जजिया कर है। उसने यह कर हिंदुओं के धर्मांतरण करने के लिए लगाया था। इसे हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते।

 
आपकी संपत्ति घुसपैठियों को बांटने का काम करेंगे : योगी ने कहा कि इतना ही नहीं, ये आपकी संपत्ति को बांग्लादेश एवं पाकिस्तान समेत अन्य देशों से आए मुसलमान घुसपैठियों को बांटने का काम करेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। सिद्धार्थनगर में जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि यह लोग आतंकियों के आका और माफिया के सरपरस्त हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें माफिया के सहयोगी-सरपरस्त, आतंकियों के आकाओं को सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है। योगी ने डुमरियागंज से सपा उम्मीदवार एवं संतकबीरनगर के पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस माफिया को गोरखपुर, संतकबीरनगर की जनता ने लात मारकर भगाया है, उसे यहां के लोग महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देंगे। माफिया पनपेंगे तो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करेंगे।
 
बस्ती में निवर्तमान सांसद एवं पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अबकी बार-400 पार की बात पर सपा के लोगों को चक्कर आने लगता है, क्योंकि सरकार के लिए 273 सांसद चाहिए और सपा 63 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है।
 
उन्होंने कहा कि इनके मन में आपके प्रति नहीं, बल्कि माफिया के प्रति संवेदना है। वहीं दूसरी तरफ रामभक्त हैं, जिन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला को विराजमान किया। रामभक्त देश को सम्मान दिला रहे हैं। डुमरियागंज, बस्ती और श्रावस्ती लोकसभा तथा गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अचानक मंच पर गिर गए BJP उम्मीदवार जगदंबिका पाल, योगी ने पूछा हालचाल