Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 : PM मोदी ने वाराणसी से लगाई जीत की है‍ट्रिक, अजय राय बोले- जीतने में आए पसीने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 : PM मोदी ने वाराणसी से लगाई जीत की है‍ट्रिक, अजय राय बोले- जीतने में आए पसीने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , मंगलवार, 4 जून 2024 (17:33 IST)
Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार उनके जीत के अंतर में खासी गिरावट आई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि मोदीजी को जीतने में पसीने आ गए।
 
हालांकि, इस बार मोदी के जीत के अंतर में खासी गिरावट आयी है। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार 784 मतों से पराजित किया था।
webdunia

अजय राय बोले जीतने में आ गए पसीने : उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। यह साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Election Results 2024 : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और PDP का सूपड़ा साफ, BJP और नेकां ने बांट ली 2-2 सीटें