राजनाथ ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उनमें अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं
कहा, कांग्रेस के युवा नेता पिछले 20 वर्ष में 'लॉन्च' नहीं हो पाए
Rajnath Singh targeted Rahul Gandhi : भारतीय जनता पार्टी (BJP)के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पत्तनमथिट्टा (केरल) में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष किया और कहा कि वह 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से हार गए थे इसलिए उनमें इस बार वहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। सिंह ने कहा कि गांधी अपनी हार के बाद उत्तरप्रदेश से केरल पलायन कर गए हैं।
कांग्रेस के युवा नेता पिछले 20 वर्ष में 'लॉन्च' नहीं हो पाए : उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनिल के. एंटनी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि वायनाड के लोगों ने उन्हें (राहुल गांधी) अपना सांसद नहीं बनाने का फैसला किया है। सिंह ने कहा कि देश में विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रम और परियोजनाएं लॉन्च की जा रही हैं लेकिन कांग्रेस के युवा नेता पिछले 20 वर्ष में 'लॉन्च' नहीं हो पाए।
वायनाड से राहुल पर कटाक्ष किया : उन्होंने वायनाड से कांग्रेस सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न ही कहीं लैंड कर पाया। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की सराहना की और उन्हें अनुशासित तथा सिद्धांतवादी व्यक्ति करार दिया जिसकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
राजनाथ हुए एंटनी के बयान पर हैरान : सिंह ने कहा कि वह एंटनी के इस बयान पर हैरान रह गए कि अनिल एंटनी चुनाव हार जाएं। सिंह ने कहा कि मैं जानता हूं कि वह (एके एंटनी) सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं और मैं उनकी मजबूरियां समझता हूं। उनके लिए अनिल एंटनी का समर्थन करना मुश्किल है। हालांकि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अनिल आपका बेटा है।
उन्होंने कहा कि आप (एके एंटनी) उन्हें (अनिल) वोट न दें या उनके लिए वोट नहीं मांगें लेकिन आप उनके पिता हैं और इस नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आपका आशीर्वाद उनके साथ हो। केरल में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।(भाषा)
Edited by : Ravindra Gupta