Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RJD Candidate List : राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

लालू की दोनों बेटियों के नाम

हमें फॉलो करें RJD Candidate List : राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान
पटना , बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (00:06 IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा मंगलवार को कर दी। राजद के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर से सूची देर शाम जारी कर दी गई।
सूची में लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का नाम भी शामिल है। पार्टी ने पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास,.बांका से जय प्रकाश यादव,
पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव, बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा,  हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चन्द्र दीप को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSP उम्मीदवार का हार्ट अटैक से निधन, MP की इस लोकसभा सीट पर टल गया चुनाव