EC की कांग्रेस को चेतावनी, चुनाव प्रचार में महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते
रणदीप सुरजेवाला ने हेमामालिनी पर की थी टिप्पणी
कांग्रेस के लोकसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं का अपमान नहीं किया जा सकता। कांग्रेस नेता को BJP सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) पर टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है।
सुरजेवाला से 11 अप्रैल की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा गया है। चुनाव आयोग ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की।
इसके साथ-साथ आयोग ने यह भी दोहराया कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता। एजेंसियां