Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sikkim Election : सिक्किम में SKM प्रमुख तमांग ने जारी किया घोषणा पत्र

हमें फॉलो करें Sikkim Election : सिक्किम में SKM प्रमुख तमांग ने जारी किया घोषणा पत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गंगटोक , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (18:30 IST)
Sikkim Chief Minister PS Tamang releases election manifesto : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। एसकेएम का घोषणा पत्र सामाजिक उत्थान की नौ गारंटी- गरिमा, क्षमता, सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण, गौरव, समृद्धि और सामाजिक समानता पर आधारित है।
एसकेएम के 56 पृष्ठों वाले इस घोषणा पत्र का नाम 'पीएस तमांग की नौ गारंटी' रखा गया है। इस अवसर पर सोरेंग और ग्यालशिंग जिलों के जूम-सालघारी, रिंचेनपोंग, दारामदीन और सोरेंग-चाकुंग निर्वाचन क्षेत्रों के एसकेएम के वरिष्ठ नेता और पार्टी समर्थक मौजूद रहे।
 
हम मिलकर चुनौतियों पर काबू पा लेंगे : तमांग ने सोरेंग जिले के चाकुंग मैदान में घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा, जैसे-जैसे हम 'सुनोवलो सिक्किम, समृद्ध सिक्किम' हासिल करने की दिशा में इस यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, मैं आशावाद और दृढ़ संकल्प से भर गया हूं। हमारे अटूट संकल्प और नागरिकों द्वारा हम पर जताए गए विश्वास के साथ मुझे विश्वास है कि हम मिलकर चुनौतियों पर काबू पा लेंगे और एक समृद्ध तथा समावेशी समाज के लिए अपने सामूहिक दृष्टिकोण को साकार करेंगे।
 
चुनाव प्रचार अभियान का समापन 15 अप्रैल को होगा : सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ होंगे। मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्र से की। एसकेएम पार्टी अध्यक्ष सभी छह जिलों में प्रचार करेंगे और सभी 31 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे। उनके चुनाव प्रचार अभियान का समापन 15 अप्रैल को होगा जब वह पाकयोंग जिले के रंगपो मैदान में राज्य स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे।
समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा : तमांग ने कहा, चुनाव के बाद अगले पांच साल सिक्किम के लोगों को समर्पित होंगे जो मौजूदा परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव देखेंगे। हमारे घोषणा पत्र में शामिल कार्यक्रमों और नीतियों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, वर्ष 2029 के चुनाव में विधानसभा की सभी 40 सीट आरक्षित सीट होंगी। आने वाले दिनों में सिक्किम एक आदिवासी राज्य होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Andhra Pradesh Election : कांग्रेस ने लोकसभा की 5 और विधानसभा की 114 सीटों पर उतारे उम्मीदवार