Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lokshabha Elections 2024 : 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 476 उम्मीदवारों के पास है चौंका देने वाली दौलत

13 मई को चौथे चरण का मतदान

हमें फॉलो करें Lokshabha Elections 2024  :  10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 476 उम्मीदवारों के पास है चौंका देने वाली दौलत
, रविवार, 12 मई 2024 (00:22 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : आंध्रप्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण के होने लिए चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार अभियान समाप्त हो गया। आंध्रप्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव के इस चौथे चरण में आरक्षण, तुष्टिकरण नीति, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे चुनाव प्रचार में छाए रहे। इस चरण में 1710 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में 476 उम्मीदवार यानी 28 फीसदी करोड़पति हैं जबकि 24 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति शून्य है।
किस पार्टी के पास कितने : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में भाजपा के 70 उम्मीदवारों में से 65 या 93 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं जबकि कांग्रेस के 56 कैंडिडेट करोड़पति हैं। उधर शिवसेना (यूबीटी), बीजू जनता दल (बीजेडी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), टीडीपी, भारत राष्ट्र समिति और शिवसेना ने जितने कैंडिडेट उतारे हैं, वे सभी करोड़पति हैं।
 
कौन से दिग्गज चुनाव मैदान में : इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (कन्नौज- उप्र), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय-बिहार) और नित्यानंद राय (उजियारपुर-बिहार), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर-पश्चिम बंगाल), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड - महाराष्ट्र) , एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडपा) चुनाव मैदान में हैं।
 
5 अरबपति उम्मीदवार : इसी रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार तेलुगु देशम पार्टी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं। इनके पास 5,705 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से भाजपा के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं, जिनकी संपति 4,568 करोड़ रुपए बताई गई है। 
तीसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश के नेल्लोर से टीडीपी उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी हैं। इनकी संपत्ति 716 करोड़ रुपए है। चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी अमृता रॉय हैं, जिन्होंने 554 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। पांचवें नंबर पर आंध्रप्रदेश के अनाकापल्ले से भाजपा उम्मीदवार सीएम रमेश का नाम हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 497 करोड़ रुपए से अधिक है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादित बयान पर कांतिलाल भूरिया ने दी सफाई, टिप्‍पणी को लेकर बताया यह कारण...