Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दोस्त के समर्थन और आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर क्या बोले अल्लू अर्जुन?

हमें फॉलो करें allu arjun voting

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 मई 2024 (19:20 IST)
Allu Arjun: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने मंगलवार को इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वे अपने दोस्त और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के उम्मीदवार एस रवि चंद्रकिशोर रेड्डी का समर्थन करने के लिए नंदयाल गए थे, लेकिन इसका मतलब किसी राजनीतिक दल का समर्थन करना नहीं है।

 
फिल्म 'पुष्पा' के अभिनेता अल्लू ने शनिवार को वाईएसआरसीपी उम्मीदवार के साथ बालकनी से बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया था। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किशोर रेड्डी के समर्थन में एक संदेश भी लिखा था। आंध्रप्रदेश पुलिस ने शनिवार को अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया।
 
मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं : अर्जुन ने कहा कि वे तटस्थ रहते हैं और वे जनसेना पार्टी के संस्थापक एवं अभिनेता-चाचा पवन कल्याण सहित अपने लोगों का समर्थन करते हैं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों। अभिनेता ने एक बयान में कहा कि सबसे पहले मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। मैं तटस्थ रहता हूं और अपने लोगों का समर्थन करता हूं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों। इसमें मेरे चाचा पवन कल्याण भी शामिल हैं जिनके साथ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। साथ ही मेरे दोस्त रवि और मेरे ससुर श्री रेड्डी भी शामिल हैं।
 
अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने सोमवार को हैदराबाद में मतदान किया। उन्होंने कहा कि वे अपने दोस्त रवि का समर्थन करने के लिए नंदयाल गए थे। अल्लू अर्जुन ने कहा कि मैंने अपने मित्र रवि से उनका समर्थन करने का वादा किया था लेकिन पिछली बार मैं इसे पूरा नहीं कर सका। अपना वादा निभाने के लिए और उनका समर्थन करने के लिए मैं नंदयाल गया था।

 
उन्होंने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में नंदयाल के लोगों को उनका 'गर्मजोशी से स्वागत' करने के लिए धन्यवाद दिया। अल्लू अर्जुन ने कहा कि आतिथ्य के लिए धन्यवाद सिल्पा रवि रेड्डी (वाईएसआरसीपी उम्मीदवार) गारू। आपको चुनाव और उसके बाद के लिए शुभकामनाएं। आपको मेरा अटूट प्यार और समर्थन है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लागू होने के बाद से भारत पाक सीमा पर बरामद हुए चीन निर्मित 49 ड्रोन