पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके नाम की घोषणा उनके लिए एक बड़ा आश्चर्य है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़ी हैरानी वाली बात है। मैंने सोचा भी नहीं था कि यह अवसर मुझे दिया जाएगा और मैं पार्टी के किसी भी अन्य सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम कर रही थीं।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, आदरणीय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री @blsanthosh… pic.twitter.com/mkYDufDm9Y
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) March 2, 2024
उत्तर पूर्वी दिल्ली से दो बार के सांसद मनोज तिवारी को तीसरी बार इस क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी के लिए उम्मीद का केंद्र बन गए हैं।VIDEO | “Traders from across the country will be happy that BJP has fielded a trader from Delhis Chandni Chowk seat. I would like to thank the partys senior leadership for this. Definitely we are going to win more than 400 seats in the upcoming Lok Sabha elections,” says BJP… pic.twitter.com/PJFNkjn2o2
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024