Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूरा देश कह रहा, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे : योगी आदित्यनाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूरा देश कह रहा, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे : योगी आदित्यनाथ

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (21:16 IST)
Uttar Pradesh Lok Sabha elections : चुनावी शोरगुल धीरे-धीरे शबाब पर पहुंच रहा है। आने वाली सुबह में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो जाएगा, जबकि अन्य चरणों के चुनाव के लिए प्रत्याशी और उनकी पार्टी रंग भर रही है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरठ-हापुड़ लोकसभा उम्मीदवार के जनसमर्थन में सिसोली पहुंचे। सिसोली में उन्होंने ठाकुर समाज को एकजुट होकर अरुण गोविल को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री की यह अपील इसलिए भी मायने रखती है कि ठाकुर समाज बीजेपी से नाराज है और उसने लोटा-नमक लेकर कसम खाई है कि बीजेपी को हराना है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : क्यों जीत रही BJP, विपक्ष कहां कर रहा चूक, प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल-तेलंगाना में चौंकाएंगे मोदी
योगी जी ने मेरठ बाबा औघड़नाथ की पावन धरा को नमन करके भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 1947 में भारत और पाकिस्तान एक साथ ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुए, मगर आज पाकिस्तान भूखो मरने की कगार पर है जबकि भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, बंटवारे के समय उनके हिस्से में उर्वरा भूमि गई थी।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजाया चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मुख्यमंत्री ने जनता की नब्ज पकड़ते हुए कहा कि रामनवमी के अगले दिन ही मेरठ आना हुआ है। जब अरुण गोविल रामायण सीरियल में भगवान राम का अभिनय कर रहे थे और उसके माध्यम से कलियुग में भगवान राम के जीवन को चित्रित कर रहे थे, उस समय उन्हें भी नहीं पता था कि एक दिन भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर अपना जन्मदिन मनाएंगे। जिस साल मेरठ से अरुण गोविल प्रत्याशी बने, उसी साल 500 वर्षों के इंतजार के बाद श्रीराम अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश ने सूर्यवंशी राम का तिलक सूर्य की किरणों से होते देखा, जिससे आनंद की लहर दौड़ गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा क्‍या ये कांग्रेस, सपा, बसपा के लोग कर पाते?

1857 की क्रांतिधरा मेरठ से 1857 में धनसिंह कोतवाल ने अपनी नौकरी को ठुकराकर व देश के अमर बलिदानियों की श्रेणी में खड़ा होकर स्वतंत्रता का उद्घोष किया था। उनका एक ही सपना था, 'तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें'। वे अपने और अपने परिवार के लिए न होकर देश की स्वाधीनता और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़े। ये हमारा सौभाग्य है कि हम सब उस सपने को साकार होता देख रहे हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसलिए मोदी को चुनते हैं : योगी आदित्यनाथ
मोदी जी भी देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं, यह तभी संभव हो सकता है, जब परिवारवाद से कोई बाहर हो। मोदी जी हमेशा वन नेशन की बात करते हैं, जबकि अन्य पार्टी परिवारवाद में जकड़ी हुई है। मेरठ विस्तार की नई राह पकड़ रहा है, इसी क्षेत्र से फोर लेन जा रही है, मेरठ और दिल्ली 12 लेन, रैपिड और मेट्रो की सौगात मिली है। सीएम ने गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं को जनता के सामने रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सम्मान और सुरक्षा में वृद्धि के नारी सशक्तिकरण की दिशा में सबसे ज्यादा काम भाजपा और मोदी जी ने किया है। उत्तर प्रदेश कर्फ्यू मुक्त हुआ है, अब यहां धूमधाम से कांवड़ यात्राएं निकलती हैं, बेटियां और व्यापारी खुद को सुरक्षित समझते हैं। जिसके कारण इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट द्रुतगति से हो रहा है, यह सब मोदी विजन का कमाल है।
ALSO READ: जिस माफिया के नाम से लगता था कर्फ्यू, हमारे शासन में उसकी हो गई थी पैंट गीली : योगी आदित्यनाथ
रुठे ठाकुरों के बीच योगी जी ने याद दिलाया कि वह हितेषी हैं, युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने जब चीन में वहां की खिलाड़ी को हराया तो हमने उसे डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी दी। युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। मेरठ खेलकूद के सामान पूरी दुनिया में जाना जाता है।

इसलिए आप अरुण गोविल को एकमत होकर अपना सांसद चुनें तो यहां निर्मित खेल उत्पाद का वे फ्री में विज्ञापन कर देंगे, जो व्यापार को गति देगा। इसलिए आप लोग मोदी जी के प्रतिनिधि और अरुण गोविल बनकर गांव-गांव जाएं और लोगों से कमल पर वोट देने की अपील करें। उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, इस बार 400 पार करके विपक्षियों को चित कर जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections 2024 : अरुण गोविल ने खुद को क्यों बताया आधा ठाकुर? मेरठ में चुनाव जीतने के लिए नया दांव