Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रेकअप के बाद पार्टनर से चाहते हैं पैच-अप, ऐसे करें रिश्ते की नई शुरुआत

इन टिप्स की मदद से दीजिए अपने रिश्ते को एक फ्रेश स्टार्ट

हमें फॉलो करें Relationship Advice

WD Feature Desk

Relationship Advice

फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के इस दौर में रिश्ते जितने समय में बनते हैं, उससे कहीं जल्दी टूट जाते हैं। रिश्तों में अनबन आम बात है और अमूमन हर कपल की लाइफ में ये पड़ाव आते ही हैं।

अगर आप रिश्ते को लेकर सीरियस हैं, तो पार्टनर से झगड़े या ब्रेकअप के बाद आप ज्यादा समय तक उनसे दूर नहीं रह पाते हैं। ऐसे में गलती चाहे किसी की भी हो, लेकिन आपका दिल बार-बार यही कहता है कि रिश्ता पहले की तरह सुधार जाए। अगर आप भी यही सोचते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स, जो रूठे हुए पार्टनर के दोबारा नजदीक जाने में आपकी मदद करेंगी।

झगड़े या ब्रेकअप के बाद अगर आपको एहसास होता है कि आप अपने रिश्ते को फिर एक मौका देना चाहते हैं और आप दोबारा पार्टनर से पैच-अप चाहते हैं, तो ये टिप्स आपकी मदद करेंगी।ALSO READ: पार्टनर के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये हैं भारत के सबसे रोमांटिक स्थान

 
ऐसे कॉमन फ्रैंड से बात करें जो न्यूट्रल हो
रूठने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया और व्हाट्सअप या फोन को ब्लॉक करना आम बात है। ऐसे में संभव है कि आप सीधे अपने पार्टनर से बात न कर पाएं। इसलिए आपको गलती का एहसास है और आप दोबारा रिश्ता वैसा ही रखना चाहते हैं, ये बात उन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा जरिया है आपका कॉमन फ्रैंड। लेकिन ध्यान रखें कि ऐसे ही फ्रैंड से बात करें, जो न्यूट्रल हो या आपकी परेशानियों को भी समझता हो। क्योंकि कई बार रिश्ते में खटास पैदा करने और बातों को उलझाने का काम नजदीकी दोस्त ही करते हैं। इसलिए सावधान रहें।

प्यारा सा मैसेज लिख कर अपने दिल की बात बताएँ
कई बार आप जो कुछ सामने नहीं कह पाते हैं, उसे लिखकर कहना आसान भी होता है और खूबसूरत भी होता है। इसलिए अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए अपने अंदर के राइटर को जगाइए और एक प्यारा सा मैसेज लिखिए। इस मैसेज की शुरुआत आप अपनी गलती मानने से कर सकते हैं। इसके बाद आप यह बता सकते हैं कि झगड़े या ब्रेकअप के बाद आपको कैसे पार्टनर की इंपॉर्टेंस समझ आई और यह भी बता सकते हैं कि आप अब दोबारा गलतियां नहीं करेंगे। इसके अलावा आप पार्टनर की तारीफ कर सकते हैं और उन्हें इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।

 

एकदम न दिखाएं उतावलापन
झगड़े या ब्रेकअप के बाद तुरंत ही उतावलापन दिखाते हुए पैच-अप की कोशिशें न शुरू कर दें। ध्यान रखें कि एक दूसरे की कमी का एहसास ही आपके प्यार को मजबूत बनाता है। इसलिए अपने पार्टनर को भी थोड़ा टाइम दें कि उन्हें भी अपनी गलती या आपसे दूर होने का एहसास हो।
ऐसा भी हो सकता है कि आपसे पहले वो ही पैचअप का प्रस्ताव रख दें। इसके अलावा तुरंत उतावलापन दिखाने से पार्टनर का गुस्सा भी शांत नहीं होता है। इसलिए ब्रेकअप के बाद रिश्ते के बारे में सोचने के लिए एक-दूसरे को थोड़ा समय दें और डेट के लिए पूछने से पहले आत्ममंथन कर लें।

पार्टनर के बारे में या ब्रेकअप के बारे में सोशल मीडिया पर न लिखें
कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि झगड़े या ब्रेकअप के बाद लोग अपने पार्टनर के बारे में बहुत सारी उल्टी-सीधी बातें सोशल मीडिया पर लिख डालते हैं या फिर फ्रैंड्स के बीच फैलाने लगते हैं। ये एक गलत आदत है, जो आपके पैचअप की सभी संभावनाओं को हमेशा के लिए खत्म कर देती है। अगर आप फाइनली ब्रेकअप के ही मूड में हैं और दोबारा कभी पैचअप नहीं करना चाहते हैं, तो भी आपको अपने पार्टनर के बारे में सोशल मीडिया पर कोई गलत बात नहीं पोस्ट करना चाहिए।

पार्टनर जैसा है वैसा स्वीकार करें
अक्सर ब्रेकअप या झगड़े का कारण यह होता है कि रिश्ते में लोग ये चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनके अनुसार व्यवहार करे, उनकी पसंद के लोगों से मिले और बात करे या उनकी तरह जिए। लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि आपमें भले ही कितना भी प्रेम हो, लेकिन आप हैं तो दो अलग-अलग इंसान ही। इसलिए ब्रेकअप के बाद अगर दोबारा पैचअप का ख्याल मन में आए, तो सबसे पहले इस बात को समझ लें कि क्या आप अपने पार्टनर को वैसा ही स्वीकार कर पाएंगे, जैसे वो हैं। यानी आगे आपको उनकी आदतों की वजह से परेशानी तो नहीं आएगी।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्टनर के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये हैं भारत के सबसे रोमांटिक स्थान