पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर कभी नहीं होगा मनमुटाव, अपनाएं ये तरीका
जानिए कपल्स को कैसे करना चाहिए घर का बजट मैनेज
money management tips for couples
Money Management Tips: आजकल पति और पत्नी दोनों कामकाजी होते हैं और साथ ही ज्यादातर कपल काम के सिलसिले में ही परिवार से दूर रह रहे होते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के बीच कई बातों को लेकर समस्या हो जाती है। यह समस्या पति या पत्नी की किसी गलती से नहीं बल्कि गलत सामाजिक परिवेश के कारण पैदा होती है। जैसे, हमारे समाज में लड़कों को घर के काम नहीं सिखाए जाते। मान लिया गया है कि ये तो सिर्फ महिलाओं के ही काम हैं।
ऐसे में हर उस वर्किंग वुमन के लिए समस्या खड़ी हो जाती है, जिसके पति को न तो घर के काम करने आते हैं और न ही वो इन्हें सीखने की इच्छा रखता है। यह स्थिति रिश्तों में दूरी आने की पहली वजह बनती है।
ALSO READ: सेलेब्रिटी कपल्स जो हैं सफल बिजनेस पार्टनर भी
पैसा बढ़ा देता है दूरी
पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही दूरियों की दूसरी बड़ी वजह बनता है पैसा। यदि पति या पत्नी दोनों में से कोई भी दूसरे की मेहनत और पैसे को ग्रांटेड लेने लगता है तो ऐसा परिवार आगे नहीं बढ़ पाता है। बल्कि रिश्तों में दरार और दूरियां भी पैदा हो जाती हैं। पैसे का सही मैनेजमेंट एक ऐसा टर्निंग पॉइंट हो सकता है, जो आपके बीच प्यार और विश्वास को बढ़ा दे। इसलिए जरूरी है कि कपल अपने पैसे से अपना भविष्य और वर्तमान दोनों ही सुरक्षित करें। इसके लिए आपको क्या करना है, आइये इस आलेख में समझते हैं।
-
सबसे पहले आपस में यह तय करें कि घर में आने वाला पैसा मेरा या तुम्हारा नहीं बल्कि हमारा है।
-
दोनों लोग अपने-अपने व्यक्तिगत खर्चों के लिए एक तय रकम निकालें और बाकी के पैसे का बजट बनाएं कि कितना कहां खर्च होना है।
-
आप दोनों एक मिचुअल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। हर महीने एक तय राशि दोनों लोग इसमें डालें ताकि एक इमर्जेंसी फंड जमा होता रहे, जिसे आप आगे चलकर अपने किसी काम में लगा सकें या निवेश कर सकें।
-
घर में कोई भी नया सामान लाना हो तो दोनों लोग आपस में चर्चा जरूर करें। इसके बाद ही कोई खरीदारी करें। इससे एक-दूसरे की पसंद के प्रति समझ बढ़ती है और जुड़ाव भी बढ़ता है।
-
घर में कोई डायरी या पेपर ऐसा जरूर बनाएं जिस पर सभी इंवेस्टमेंट्स की डिटेल लिखी हो। पति और पत्नी दोनों को एक-दूसरे के इंवेस्टमेंट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ताकि कभी किसी अनहोनी में आपकी सेविंग्स आपके अपनों के काम आ सकें।
ये सभी बातें आपको बहुत छोटी लग सकती हैं लेकिन इनका असर बहुत गहरा होता है। क्योंकि ये आपके और आपके पार्टनर के बीच मजबूत नींब बनाने का काम करती हैं।