Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमित शाह की 3 दिवसीय मध्‍य प्रदेश यात्रा शुरू

हमें फॉलो करें Amit Shah
जबलपुर , शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (23:09 IST)
Amit Shah's visit to Madhya Pradesh : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास उनके स्मारक पर प्रसिद्ध गोंडवाना आदिवासी शासकों शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की अपनी 3 दिवसीय यात्रा शुरू की।
 
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय पार्टी बैठक की अध्यक्षता की। गोंडवाना के शासक पिता-पुत्र शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अन्याई और दमनकारी अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। दोनों को तोपों से बांधकर उड़ा दिया गया था। उनकी वीरता और देशभक्ति के लिए व्यापक रूप से सराहना की जाती है।
 
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और अन्य नेता शाह के साथ थे। शाह पहले यहां डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे थे। जबलपुर के अपने दौरे के बाद शाह छिंदवाड़ा जाकर जुन्नारदेव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और फिर भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।
 
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि अगले दो दिनों में शाह संभागीय बैठकों, सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करने और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर जिलों का दौरा करेंगे। मध्यप्रदेश में मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छिंदवाड़ा की सभा में अमित शाह ने क्यों किया इटली का जिक्र?