भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर 92 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर पुराने और दिग्गज चेहरों पर भरोसा जताकर उनको चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इंदौर-3 से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर उनकी जगह गोलू शुक्ला का चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से पार्टी ने भगवान दास सबनानी को नए चेहरे के रूप में उतारा है।
वहीं पार्टी ने सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काट दिया है। वहीं कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया है।
पुराने चेहरों पर दांव–भाजपा ने एक बार पुराने चेहरे पर भरोसा जाताया है। 2023 के विधानसभा चुनाव से बेहद महत्वपूर्ण ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री माया सिंह औऱ ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंहं कुशवाह को टिकट दिया है। पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री जयंत मलैया को चुनावी मैदान में उतारा है।
इसी तरह पार्टी ने बमौरी विधानसभा सीट से मंत्री महेंद्र सिह सिसोदिया औऱ इंदौर की महू विधानसभा सीट से ऊषा ठाकुर और इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया को फिर मैदान में उतारा है। वहीं मंडला सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके और भोजपुर विधानसभा सीट से सुरेंद पटवा को मैदान में उतारा है। इसके साथ होशंगाबाद सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकट दिया है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने होशांगाबाद से सीतासरन शर्मा के भाई गिरिजा शंकर शर्मा को उतारा है।
इसके साथ पार्टी ने बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस से भाजपा में आए सचिन बिरला को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं जोबट विधानसभा सीट से सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया है। वहीं पार्टी ने अभी गुना और विदिशा सीट पर अब भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है।