वीडियो में कहा गया है की एक व्यक्ति जो भारत के परमाणु कार्यक्रमों को लीक करने का आरोपी हो, एक व्यक्ति जो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थक हो, एक व्यक्ति जो हजारों बेगुनाह सिखों के नरसंहार का दोषी हो । एक व्यक्ति जिसके ऊपर भृष्टाचार के आरोप हो, जिसका परिवार भारत के रक्षा सौदे में लिप्त रहा हो, क्या मध्यप्रदेश और यहाँ की जनता ऐसे व्यक्ति को राजनीति में, किसी भी रूप में स्वीकार करेगा। वीडियो में कहा गया है मध्यप्रदेश की जनता को इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार रहेगा।Expose :
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 18, 2023
किसने CIA को लीक की भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जानकारी ?
किसने की भिंडरावाले की फ़ंडिंग ?
सिक्ख नरसंहार का आरोपी कौन?
अगस्ता वेस्टलैंड घोटालें में किसके रिश्तेदारों का नाम ?
कौन है मध्य प्रदेश और देश का गुनहगार
Watch Now : https://t.co/okhNRgUKPq pic.twitter.com/3LQwbvUHFf