Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा पड़ा कन्याओं को रुपए बांटना, भाजपा प्रत्याशी जज्जी पर प्रकरण दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगा पड़ा कन्याओं को रुपए बांटना, भाजपा प्रत्याशी जज्जी पर प्रकरण दर्ज
, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (09:15 IST)
MP Assembly Elections: दुर्गा महाअष्टमी (Durga Maha Ashtami) पर अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) व निर्वतमान विधायक (MLA) पर कन्याओं को रुपए बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के जजपाल सिंह जज्जी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है।
 
कन्याओं को रुपए देने के मामले में इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा कार्यकर्ता प्रताप भानु सिंह यादव पप्पू रातीखेड़ा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। इधर मामला कन्या पूजन और सनातन संस्कृति से जुड़ने के बाद बैकफुट पर आते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरिबाबू राय ने वीडियो जारी करते हुए इस तरह की शिकायत खुद के द्वारा न करने की बात कही जबकि उनके इस वीडियो को झुठलाते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि उक्त शिकायत हरिबाबू राय के ऑफिस से हुई है।
 
इधर जज्जी का शाढ़ौरा में कन्या पूजन के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि सैकड़ों एफआईआर उन पर हो जाएं, लेकिन वे भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए लगातार कन्या पूजन करते रहेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी बहस के दौरान BRS विधायक ने पकड़ा भाजपा उम्मीदवार का गला, हाथापाई की, वायरल हुआ वीडियो