Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा, विधानसभा ही नहीं, पंचायत और निकाय चुनाव भी साथ कराने की गुंजाइश तलाशेगी कोविंद समिति!

हमें फॉलो करें लोकसभा, विधानसभा ही नहीं, पंचायत और निकाय चुनाव भी साथ कराने की गुंजाइश तलाशेगी कोविंद समिति!
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (00:11 IST)
Issue of holding simultaneous elections : देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे का अध्ययन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति का नाम बदलकर 'एक देश, एक चुनाव के लिए उच्च स्तरीय समिति' कर दिया गया है। समिति को लोकसभा चुनाव, राज्य विधानसभाओं के चुनाव, नगर निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराने पर अध्ययन करने और सिफारिश करने का काम सौंपा गया है।
 
एक सरकारी वक्तव्य में बुधवार को यह जानकारी दी गई। समिति की आज यहां दूसरी बैठक हुई। समिति को भारत के संविधान और अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत मौजूदा रूपरेखा के अनुरूप लोकसभा चुनाव, राज्य विधानसभाओं के चुनाव, नगर निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराने पर अध्ययन करने और सिफारिश करने का काम सौंपा गया है।
 
समिति का गठन दो सितंबर को किया गया था। उसे यह अध्ययन करने और सिफारिश करने के लिए भी कहा गया है कि क्या संविधान में संबंधित संशोधनों के लिए राज्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी। समिति को सूचित किया गया कि पहले लिए गए निर्णय के अनुसार समिति का नाम बदलकर 'एक देश, एक चुनाव के लिए उच्च स्तरीय समिति' कर दिया गया है।
 
समिति को यह भी बताया गया कि इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है, जो इस विषय पर सभी प्रासंगिक जानकारी का भंडार होने के अलावा सभी हितधारकों से बातचीत और सुझाव प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। बैठक के दौरान वेबसाइट की शुरुआत की गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी का 'मिशन शक्ति', रोडवेज बसों में महिलाएं होंगी ड्राइवर और कंडेक्टर