भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे के बाद उठी बगावत की आग को ठंडा करने के लिए कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए है। पार्टी ने मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से फिर अजब सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। पार्टी ने पहले इस सीट से कुलदीप सिकरवार को उम्मीदवार बनाया था। वहीं पार्टी ने पिपरिया से गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को नया उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि टिकट कटने के बाद सुमावली से कांग्रेस विधायक विधायक अजब सिंह कुशवाह हाथ का साथ छोड़ हाथी पर सवार हो गए थे और उनके समर्थकों ने हंगामा किया था। ऐसे में लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने अजब सिंह कुशवाह को फिर से उम्मीदवार बनया है। वहीं विधायक राकेश मावई का टिकट कटने के बाद दोनों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। टिकट कटने से नाराज वहीं टिकट कटने के बाद कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने एलान कर दिया है कि वह मुरैना की सभी सीटों पर कांग्रेस को हराएंगे।
कांग्रेस ने अभी भी शिवपुरी से अपने उम्मीदवार को नहीं बदला है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस से टिकट मिलने की अटकलें लगाई जा रही है लेकिन पार्टी ने पिछोर से मौजूदा विधायक केपी सिंह को शिवपुरी से उम्मीदवार बना दिया है।