phool singh baraiya : मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने काला टीका लगाया। फूल सिंह बरैया ने चुनाव पहले कहा था कि 50 विधायक भी जीतकर आ गए तो वे मैं अपने हाथों से मुंह काला करूंगा। बरैया ने ईवीएम को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए। इससे पहले ग्वालियर में बरैया के समर्थन में एक कांग्रेस नेता ने अपना मुंह काला किया।
बरैया राजभवन के सामने जाकर मुंह काला करने वाले थे लेकिन भारी सुरक्षा बल तैनात था जिस कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर पहुंचर काला टीका लगाया, ताकि उनकी बात भी रह जाए। इससे पहले
कुछ समय पहले फूल सिंह बरैया ने कहा था कि एमपी में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिली तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा। फूल सिंह बरैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि, मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराता है, तो मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि भाजपा के मध्यप्रदेश में 50 विधायक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
बरैया ने कहा था कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए काला मुंह तो छोड़िये खून बहाकर भी अपना चेहरा लाल करना पड़े तो हम करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वे 29 हजार 438 वोटों से चुनाव जीत भी गए। उन्होंने भाजपा के धनश्याम पिरौनिया को मात दी है।