Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP Election 2023 : फकीर बाबा ने कांग्रेस प्रत्‍याशी पारस सकलेचा को दिया आशीर्वाद, सिर पर कर दी चप्‍पलों की बरसात

हमें फॉलो करें Paras Saklecha
, शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (12:18 IST)
MP Election 2023: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रतलाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा की एक बुजुर्ग पिटाई कर रहा है। यह बुजुर्ग कोई फकीर बताया जा रहा है, जिससे आशीर्वाद लेने के लिए पारस सकलेचा पहुंचे थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग जारी है। इस दौरान एक दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार की जमकर पिटाई हुई है। यह पिटाई कांग्रेस उम्मीदवार की हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पारस सकलेचा फकीर से आशीर्वाद ले रहे हैं और फकीर उन्‍हें जोर जोर से चप्‍पलों से पीट रहा है।

इस दौरान उम्मीदवार हाथ जोड़कर चुपचाप खड़े हैं। वहीं, उम्मीदवार के समर्थक भी बुजुर्ग से अपील कर रहे हैं कि अब बस कर दो बहुत हो गया, लेकिन बुजुर्ग लगातार चप्पलें बरसा रहा है।

बताया जा रहा है कि रतलाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा जनसंपर्क कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा जीत का आशीर्वाद लेने के लिए एक फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। वीडियो में जो बुजुर्ग चप्पल बरसा रहा है वह फकीर है। ऐसा कहा जाता है कि फकीर जीत का आशीर्वाद देने के लिए चप्पल मारता है।

कांग्रेस उम्मीदवार ने की चप्‍पल भेंट : कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा इस वायरल वीडियो में फकीर बाबा को चप्पल भेंट करते दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद बाबा उनको उसी चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं। विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बड़ी बात ये है कि जब फकीर, सकलेचा की चप्पलों से पिटाई कर रहा था वह बड़े आराम से खड़े होकर मार खा रहे हैं।

समर्थकों ने कहा बस करो : बुजुर्ग सकलेचा पर इतनी चप्पलें बसराता है कि समर्थकों को कहना पडता है कि बस करो, बहुत हो गया। इस दौरान प्रत्याशी सकलेचा फकीर को नई चप्पल और बनियान भेंट करते है। चप्पल लेते है ही बुजुर्ग पहले सिर पर फिर मुंह पर चप्पलों की बारिश कर देता है। सकलेचा बिना विरोध करे मार खाते रहते हैं। इस दौरान पास खड़े किसी की आवाज आती है कि बस, बस कीजिए।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दिग्गजों ने डाले वोट, कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप