भोपाल। भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने गण शिवपुरी-गुना में बड़ा झटका लगा है। शिवपुरी के दिग्गज नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले बैजनाथ सिंह यादव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले बैजनाथ यादव शिवपुरी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके और वह कोलारस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे है।
बुधवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बैजनाथ सिंह यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में वापसी की। कार्यकम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अरुण यादव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के साथ बैजनाथ यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में न तो कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती है और न उन्हें तवज्जो दी जाती है। बैजनाथ सिंह यादव की कांग्रेस में घर वापसी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गृहक्षेत्र में बड़ा झटका माना जा रहा है।
बैजनाथ सिंह यादव भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे और कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे। वहीं कोलारस से ही सिंधिया के एक अन्य समर्थक महेंद्र सिंह यादव भी टिकट की दावेदारी कर रहे है। ऐसे में जब बैजनाथ सिंह यादव को टिकट की इस लड़ाई में सिंधिया का साथ नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कोलारस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी वह वैसा करेंगे।