jyotiraditya scindia tweet : मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का 20 मार्च 2020 को पतन हो गया था।
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक ट्वीट के बाद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए। सिंधिया के ट्वीट पर कुछ ही देर में लोगों ने एक के बाद एक जमकर जवाब दिए हैं।
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कांग्रेस को हिदायत दी थी। इसके बाद तो उनके ट्वीट पर एक के बाद एक लगातार कई कमेंट्स आने शुरू हो गए। इनमें से कुछ उनके समर्थकों के थे तो कुछ उनके विरोधियों के। Edited By : Sudhir Sharma