Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore BJP Candidates List: इंदौर से मालिनी गौड़ और रमेश मेंदोला का टिकट बरकरार, सिलावट फिर सांवेर से लड़ेंगे

हमें फॉलो करें Indore Candidates
इंदौर , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (17:32 IST)
Indore BJP Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर (Madhya Pradesh Assembly Assembly Election 2023) भाजपा ने अपने 57 और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने इंदौर की 4 नंबर विधानसभा सीट से मालिनी गौड़ पर एक बार फिर भरोसा जताया है, वहीं 2 नंबर में रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले रमेश मेंदोला एक बार फिर मैदान में हैं। 
 
भाजपा ने सांवेर से राज्य के मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसीराम सिलावट को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने रमेश मेंदोला का टिकट यथावत रखा है। हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेंदोला को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
 
वहीं, मालिनी गौड़ को लेकर भी कहा जा रहा था कि उनका टिकट खतरे में है। हालांकि मालिनी के बारे में कहा जा रहा था कि वे अपने बेटे एकलव्य गौड़ को चुनाव लड़ाना चाहती थीं, लेकिन पार्टी एक बार फिर उनको ही टिकट दे दिया। गौड़ इंदौर की महापौर भी रह चुकी हैं।
 
दूसरी ओर, तुलसी सिलावट का टिकट पहले से ही पक्का माना जा रहा था, क्योंकि वे वर्तमान शिवराज कैबिनेट में मंत्री होने के साथ ही सिंधिया के भी करीबी हैं। 
 
पार्टी इससे पहले इंदौर की ही एक नंबर विधानसभा सभा सीट से अपने दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतार चुकी है, वहीं पिछली बार चुनाव में शिकस्त झेलने वाले मधु वर्मा को राऊ से टिकट दे चुकी है। वर्मा का मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान विधायक जीतू पटवारी से होगा। हालांकि जीतू के नाम की घोषणा नहीं हुई, लेकिन उनका टिकट पक्का माना जा रहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में भी भाजपा ने 7 सांसदों को चुनाव में उतारा, दिया कुमारी और राज्यवर्धन जयपुर से