Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीधी में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस मुझे गाली देना कभी नहीं भूलती

हमें फॉलो करें सीधी में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस मुझे गाली देना कभी नहीं भूलती
, मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (15:35 IST)
Madhya Pradesh election news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें गाली देना कभी नहीं भूलती। उन्होंने कहा कि मोदी को गाली देते-देते कांग्रेस पूरी ओबीसी समाज को गालियां देने लगी है। कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते हैं, एससी-एसटी और ओबीसी समाज के प्रभावशाली नेतृत्व को इन्होंने कभी उभरने नहीं दिया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया। उसे केवल आदिवासियों के वोट बैंक में दिलचस्पी है, उनके कल्याण में नहीं।
 
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले से निमंत्रण मिलने के बावजूद देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई।
 
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घोटालों को रोककर, उनकी सरकार ने धन को बचाया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब लोगों के लिए योजनाएं बनाई गईं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' योजना पर 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि 1 रुपए भेजो तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। जब जनता और देश की भलाई के लिए काम किया जाता है तभी लोग कहते हैं, एमपी के मन में मोदी बसते हैं, मोदी के मन में एमपी बसता है!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों से मुठभेड़, AK 47 बरामद