Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के चुनावी रण में आज उतरेंगे राहुल और प्रियंका, अंतिम दौर के प्रचार में कांग्रेस झोंकेगी ताकत

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के चुनावी रण में आज उतरेंगे राहुल और प्रियंका, अंतिम दौर के प्रचार में कांग्रेस झोंकेगी ताकत
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (11:08 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार का अब अंतिम दौर शुरु हो चुका है। 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सियासी दलों के अब सिर्फ 7 दिन का समय चुनाव प्रचार के लिए शेष बचा है। इन सात दिनों में भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकं रहे है। अब तक चुनाव प्रचार में पिछड़ती दिख रही कांग्रेस अब चुनाव के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है। 15 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 33 सभाएं और रोड शो करेंगे।

राहुल गांधी आज अशोक नगर चंदेरी में जनसभा और जबलपुर में रोड शो करेंगे। राहुल गांधी कुल 11 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल 10 नवंबर को सतना और राजपुर में जनसभा, 13 नवंबर जावद और टिमरनी विधानसभा में जनसभा, भोपाल में रोड शो, भोपाल में कॉर्नर मीटिंग और 14 नवंबर को विदिशा और खरगापुर में जनसभा करेंगे। राहुल गांधी आठ जनसभाएं, दो रोड शो और एक कॉर्नर मीटिंग करेंगे।

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 4 बड़ी जनसभा को संबोधित करेगी। जिसमें9 नवंबर को चित्रकूट और रीवा में जनसभा औऱ 15 नवंबर को दतिया और सिन्हावल में जनसभा को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सप्ताह के अंतिम दौर में 5 सभाएं और करेंगे। जिसमें 14 नवंबर को सेवड़ा और श्योपुर में जनसभा और 15 नवंबर को आमला और बैरसिया में जनसभा और भोपाल में कॉर्नर मीटिंग शामिल है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 13 चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें 9 नवंबर को बंडा, राहतगढ़ और बड़ा मलहरा में जनसभा, 10 नवंबर को हरसूद, मांधाता और खंडवा में जनसभा, 11 नवंबर को पृथ्वीपुर और सागर में जनसभा,13 नवंबर को पिपरिया, सिवनी मालवा और शामपुर में जनसभा, 14 नवंबर को दिमिनी और मुरैना में जनसभा होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश में ‘पांव-पांव वाले भैया’ शिवराज क्या पार करा पाएंगे बीजेपी की नैया