Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाड़ली बहना योजना को बंद करने की तैयारी में कांग्रेस, बोले CM शिवराज, कमलनाथ ने किया पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें लाड़ली बहना योजना को बंद करने की तैयारी में कांग्रेस, बोले CM शिवराज, कमलनाथ ने किया पलटवार
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (17:15 IST)
भोपाल।  मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आमने-सामने आ गए है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के समर्थन में  रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसा डालने वाले बयान पर कांग्रेस की ओऱ से सवाल उठाने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाड़ली बहनो के पैसे बंद करेगी। इन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है। ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा, हां मैं पैसा डालूंगा। ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती। लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है। खुशहाली है, जिंदगी है। पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है। यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुमने कभी कभी बहनों के लिए कुछ किया नहीं तुमने बहनों से छीन ही छीन है। पैसे डलेंगे। लेकिन कांग्रेस की नियत साफ हो गई है जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था। जैसे संबल योजना बंद कर दी थी। जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया। जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था। वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहन योजना बंद करने की तैयारी कर रही है। मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए”।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जवाब दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “शिवराज जी प्रदेश में लोकतंत्र का महायज्ञ शुरू हो चुका है और अब सबको जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। लेकिन जनता के बीच जाने के बजाय आप "चोरी-चोरी, चुपके-चुपके" का खेल खेल रहे हैं। यह सच है कि मैंने आपके अभिनय की हमेशा तारीफ की है, लेकिन ओवर एक्टिंग को जनता पसंद नहीं करती। जिन योजनाओं को आपने कभी चालू ही नहीं किया, उन्हें बंद करने की क्या बात करना। डेढ़ महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जो नारी सम्मान योजना लेकर आ रही है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह और ₹500 में गैस सिलेंडर मिलना है। 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली हाफ कीमत पर मिलनी है। बच्चों की पढ़ाई फ्री होनी है। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी है। किसानों का कर्ज माफ होना है। यह सब काम बहुत हर्षोल्लास से हो सके इसलिए आपकी पार्टी ने आपको हाशिये पर डाल दिया है और मध्य प्रदेश की जनता भी आपको विपक्ष में बैठाकर कांग्रेस सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखने का पूरा मौका देने वाली है”।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची