Madhya Pradesh election 2023 update : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण सहित कई वादे किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि महाझूठ पत्र जारी हो गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह वचन पत्र नहीं, यह महाझूठ पत्र है। 5 साल पहले भी कांग्रेस ने 900 से ज्यादा वचन दिए थे जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए। आज तक लोग तरस रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं नौजवानों को 4000 बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा। समर्थन मूल्य पर बोनस कब मिलेगा। समूहों का कर्जा कब माफ होगा।
शिवराज ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा...
लेकिन सच तो यह है कि भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे।
जनता इन्हें जवाब देगी... भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी। क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं...
भाजपा सरकार ने विकास किया है, आगे भी विकास करेगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपए का दुर्घटना कवर भी होगा। मध्य प्रदेश की एक IPL टीम भी होगी। नाथ ने दो लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की।
उन्होंने 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।