Madhya Pradesh election news : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदा चित्रकूट सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर तड़के सतना जिले में पथराव किया गया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद मझगवां पुलिस थाने की सीमा में हुई जब विधायक चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि जिस कार में चतुर्वेदी बैठे थे, उस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ अन्य वाहनों पर पथराव किया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मझगवां थाने के निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि चतुर्वेदी के समर्थकों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि रात 12 बजे से 12.30 बजे के बीच मिचकुरिन गांव में किसी ने विधायक के काफिले पर पथराव किया, जिसमें कुछ वाहनों के शीशे टूट गए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे जब उनके काफिले पर हमला किया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विधायक की कार पर कोई पत्थर नहीं लगा, लेकिन उनके पीछे चल रहे वाहनों पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जंगलों की सीमा से लगे मिचकुरिन इलाके में हमला हुआ।
पुलिस ने इस मामले में संजीव चौधरी (21) को गिरफ्तार किया है। वह रायसेन जिले का रहने वाला ट्रक चालक है। वह अपना ट्रक खाली कर इलाहाबाद से लौट रहा था। उसने शराब के नशे में पथराव किया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में होगा। कांकेर जिले में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।