भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कई तरह के रंग देखने को मिले रहे है। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मध्यप्रदेश की चुनावी माहौल में दिनों कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में की जा रही तंज साधना सार्वधिक चर्चा के केंद्र में है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उज्जैन में एक तांत्रिक आधी रात को श्मशान घाट में चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो रखकर पूजा करता देखा गया। वायरल खबरों के मुताबिक कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में तंत्र साधना की जा रही है। रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर धधकती चिताओं के बीच तांत्रिक कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार करते नजर आ आए। कमलनाथ की तस्वीर के सामने नींबू शराब फूल और तंत्र की तमाम सामग्रियां दिख रहीं हैं। वहां पर कई लोग तंत्र-विद्या करते तांत्रिकों को देख रहे हैं। कुछ लोग तंत्र-विद्या कर रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि हम काम के आधार पर अपने कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। हम जनता को अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग शमशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं, यह लोकतंत्र है ! लोकतंत्र में साधना और उपासना अगर किसी की होती है तो वह जनता की होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे तकलीफ और आश्चर्य होता है कि तांत्रिक क्रियाएं करा रहे हैं। इसका मतलब इन लोगों को अपने ऊपर भरोसा ही नहीं है। इन्होनें जनता को लूटा और बर्बाद किया है, योजनाएं बंद करने का पाप कांग्रेस ने किया है। लोकतंत्र जनता के विश्वास को जीतने का माध्यम है। जनता की सेवा करो, प्रदेश का विकास करो और लोगों का कल्याण करो। यह सब हमने किया हैं, इसलिए जनता से वोट मांगने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में पूजा करने वालों तुम प्रदेश की जनता का कैसे भला करोगें। अगर पूजा करनी ही है तो तो सात्विक पूजा करो महाकाल महाराज के दरबार में जाकर।
मध्यप्रदेश में अभी चुनावी पारा और चढ़ेगा और जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ेगा वैसे-वैसे कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होगी और चुनावी चर्चा के केंद्र में आएगी। वैसे यह वायरल वीडियो और फोटो नेताओं को बैठे-बैठाए एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका दे रहे है।