Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अबकी बार लाड़ली बहना से सरकार, रक्षाबंधन पर CM शिवराज देंगे एक और तोहफा

हमें फॉलो करें अबकी बार लाड़ली बहना से सरकार, रक्षाबंधन पर CM शिवराज देंगे एक और तोहफा
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (18:57 IST)
ladli bahan yojana:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के पर्व पर 27 अगस्त को प्रदेश की लाड़ली बहनों को एक और सौगात देने जा रहे है। भाजपा सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने दी जाने वाली एक हजार की राशि बढ़ाकर अब 1250 रुपए करने जा रही है। लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को 10 सितंबर को मिलने जा रही चौथी किस्त में 1250 रुपए दिए जाने की पूरी संभावना है।

बतौर मुख्यमंत्री चौथी पारी खेल रहे शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में लाड़ली बहना योजना लाकर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। लाड़ली बहना योजना का गांव-कस्बों से लेकर शहरी क्षेत्रों में खासा असर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने वाली बड़ी योजना का एलान कर एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला जिससे अब महिलाओं का सीधा समर्थन भाजपा को मिल रहा है। प्रदेश के राजनीति विश्लेषक लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मान रहे है।

लाड़ली बहना योजना का एलान कब हुआ?- चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर लाड़ली बहना योजना शुरु करने का एलान किया। नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना के शुरु करने की घोषणा की।

लाड़ली बहना योजना का क्या है लाभ?-मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपया महीना दे रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की  है कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली एक हजार की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति महीने तक किया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना के तहत शिवराज सरकार ने 10 जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त देकर योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रूपए से बढ़ाकर तीन हजार रूपए तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रूपए की राशि बहनों के खातों में डालेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि लाडली बहना योजना की शुरुआत एक हजार रुपए से हुई  है लेकिन जैसे-जैसे वह पैसों को इंतजाम  करते जाएंगे वैसे-वैसे योजना की राशि बढ़ाते जाएंगे।

गेमचेंजर बनेगी लाड़ली बहना योजना?-चुनावी साल में शिवराज सरकार की ओर से लॉन्च की गई लाड़ली बहना योजना चुनाव में गेमचेंजर बन सकती है। लाड़ली बहना योजना लाकर शिवराज सरकार ने आधी आबादी यानि महिलाओं के वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं और सरकार के दावे के मुताबिक सवा करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना से सीधे तौर पर लाभन्वित होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना को सीधे तौर पर महिलाओं के आत्म सम्मान से जोड़ते है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि महिलाओं को भी आत्मसम्मान के साथ जीने का हक है और निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है।

महिलाओं में खासा उत्साह-शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना को लेकर गांव के साथ शहर में महिला वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रह है। आज पूरे प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। भोपाल के बर्रई गांव की रहने वाली चिंता जो घरों में कामकाज कर अपने परिवार का घर चलाती है, कहती हैं कि शिवराज भैय्या ने उनको एक बड़ा सहारा दिया है। आज लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हो रही है।

वहीं गुना के राघौगढ़ निवासी सरिता ने लाड़ली बहना सम्मेलन में मंच पर आकर बताया कि वह स्व-सहायता समूह की सदस्य है और संयुक्त परिवार में रहती है। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक–एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस तरह परिवार को प्रतिमाह 13 हजार रूपए की राशि प्राप्त होने से आर्थिक संबल मिला है और वे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में भी समर्थ हुई हैं।

वहीं ग्वालियर के रहने वाली रानी पाल कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना से गांव के महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। रानी कहती है कि लाड़ली बहना योजना से गांव की रहने वाली महिलाओं का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर बढ़ा है।  

लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी थी गेमचेंजर- 29 नवंबर 2005 को पहली बार मध्यप्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2007 में बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आए थे और 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 2008 के विधानसभा चुनाव में लाड़ली लक्ष्मी योजना गेमचेंजर साबित हुई थी। शिवराज सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना को बाद में देश के कई अन्य राज्यों ने अपनाया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले दल-बदलू सक्रिय, टिकट की तलाश में पार्टी बदल रहे नेता