Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रकृति का सौंदर्य दिखाएगी हैरिटेज ट्रैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रकृति का सौंदर्य दिखाएगी हैरिटेज ट्रैन
बरसात के मौसम में धरती जल और जंगल से खिल उठती है। ऐसे में इन प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का सौंदर्य देखने हम निकल पड़ते हैं। इन्हीं स्थलों की लंबी सूची हमें इंदौर के निकट मानपुर में मिल जाती है। इंदौर के आसपास ऐसे कई ओर भी प्राकृतिक स्थल है। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और खंडाला के घाट जैसी सुंदरता यहां इंदौर में देखना चाहते हैं तो आपको एक बार हैरिटेज ट्रैन का सफर अवश्य करना चाहिए।
 
यह हैरिटेज ट्रैन अंबेडकर नगर (महू) से कालाकुंड रेलवे स्टेशन तक चलती है। यह रेलवे ट्रेक 1877 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। इसकी दूरी 15 किलोमीटर की है। भव्य प्राकृतिक नजारों से भरा इस सफर में 2.5 घंटे लगते हैं जो पैसा वसूल साबित होते हैं। इस यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। 10 जुलाई से यह ट्रैन पुनः शुरू हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'कॉकटेल' की रिलीज को 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'वेरोनिका' खास किरदारों में से एक