Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 साल के बच्चे की हार्टअटैक से मौत, कोरोना का आफ्टर इफेक्ट्स बताया जा रहा

हमें फॉलो करें 12 साल के बच्चे की हार्टअटैक से मौत, कोरोना का आफ्टर इफेक्ट्स बताया जा रहा
, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (11:29 IST)
भिंड (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के भिंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक 12 साल का बच्चा स्कूल बस में बेहोश हो गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, तब उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की मौत का कारण हार्टअटैक है। माना जा रहा है कि हार्टअटैक से किसी बच्चे की मौत का प्रदेश में यह संभवत: पहला मामला है।
 
यह घटना जिला अस्पताल में मृत अवस्था में आए 12 वर्षीय स्कूली छात्र मनीष जाटव के साथ घटी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक भिंड के जामना रोड निवासी कोमल जाटव का बेटा मनीष घर से इटावा रोड स्थित निजी स्कूल में पढ़ने गया था। जब वह स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाने के लिए बस में चढ़ा तो सीट पर बैठते ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद बस ड्राइवर ने स्कूल प्रिंसिपल को सूचित किया।
 
उसे होश में लाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह होश में नहीं आया तो तुरंत चौथी कक्षा के छात्र मनीष के परिवार को सूचना दी गई। बच्चे को लेकर प्रबंधन और परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
अब तक आपने कार्डिएक अरेस्ट की वजह से कई लोगों की मौत होने की बात तो सुनी होगी लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एक बच्चे की हुई अचानक मौत में कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण देखने को मिले हैं। ऐसे में डॉक्टर इसे चिंताजनक बताते हुए इसके पीछे कोरोना के आफ्टर इफेक्ट्स मान रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में Corona के 167 नए मामले आए सामने, 3608 मरीज उपचाराधीन, 1 की मौत