श्योपुर। नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में पृथकवास अवधि के लिए छोटे बाड़े में रखे गए 8 चीतों में से 2 को शनिवार को बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया। बड़ा बाड़ा 5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। अंतत: आठों चीतों (5 मादा और 3 नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।
चीतों को भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को केएनपी लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो जाएंगे।
शुरुआती योजना के तहत फ्रेडी, एल्टन, सवाना, सशा, ओबान, आशा, चिबिली और साईसा नामक इन चीतों को एक महीने तक पृथकवास में रखा गया था।
विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर जंगली जानवरों को स्थानांतरण से पहले और बाद में एक महीने के लिए पृथकवास में रखा जाता है, ताकि वे दूसरे देश से अपने साथ लाए किसी संक्रमण को फैला न दें।
Edited by : Nrapendra Gupta