Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 35 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 35 घायल
, सोमवार, 5 जून 2023 (12:52 IST)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को सुबह एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक बस के पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। शिवपुरी ग्रामीण थाना प्रभारी विकास यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस में नर्मदापुरम संभाग के कलाकार विद्यार्थी सवार थे, जो वनवासी लीला कार्यक्रम के तहत लक्ष्मण लीला नाटक करके ग्वालियर से आगर जा रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि दुर्घटना शिवपुरी के बाहरी इलाके में एक कारखाने के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक का एक टायर अचानक फट जाने और चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने बस को बगल से टक्कर मार दी।
 
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कलाकार अमन और बस चालक करण यादव के रूप में हुई है। उनकी उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीते महीने सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 13 वर्षों की दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि: पीएमआई