Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP: कार के ट्रक से टकराने से महाकुंभ से लौट रहे परिवार के 3 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में बुधवार को तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण एक दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए।

Advertiesment
हमें फॉलो करें accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (16:24 IST)
car truck collision: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में बुधवार को तेज रफ्तार कार (car) के खड़े ट्रक (truck) से टकरा जाने के कारण एक दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मैहर कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 1.30 बजे उस समय हुई जब परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से मुंबई स्थित अपने घर लौट रहा था।ALSO READ: बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण
 
कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई : पुलिस के अनुसार कार चालक ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर नरोरा गांव के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए।ALSO READ: Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार उपाध्याय (62), उनकी पत्नी सरोजिता उपाध्याय (56) और उनकी बेटी स्नेहा उपाध्याय (28) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि उपाध्याय के परिवार के 2 अन्य सदस्य घायल हो गए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री का नाम तय, शाम को खुलेगी पर्ची, 2 डिप्टी सीएम भी संभव