Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व मंत्री की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती, ज्ञान पर उठाया सवाल

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को दी शास्त्रार्थ की चुनौती।

Advertiesment
हमें फॉलो करें dhirendra shastri mukesh nayak

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (10:24 IST)
Baba Bagheshwar news in hindi : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को दी शास्त्रार्थ की चुनौती। नायक ने कहा कि धरेंद्र शास्त्री को सनातन के बारे में कुछ नहीं पता। जिस प्रकार की कथा कर रहे हैं, बचकानी है। बुंदेलखंडी में ऐसे व्यक्ति को उचक्का कहते हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर सियासी बवाल मच गया। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव समेत कई भाजपा नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को ना राम चरित मानस का ज्ञान है ना भागवत का और ना वैदिक परंपरा का ज्ञान है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे मुझसे राम चरित मानस, भागवत, गीता, वैदिक वांग्मय पर शास्त्रार्थ कर लें। यदि वो मेरे प्रश्नों का उत्तर दे देंगे तो मैं उस मंच पर सिर मुंडवा लूंगा अथवा वो मुंडवा ले।
 
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे छोटी मोटी सिद्धि सामने रखकर, पर्चे लिखकर लोगों की आँखों में धुल झोंकते हैं। वे धार्मिक आस्था का दोहन करते हैं और धर्म को राजनीति का औजार बनाते हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएगी। उन्हें साधु संतों, सनातन और हिंदू भाई बहनों पर गलत बोलने में मजा आता है। इसलिए वे रसातल में जा रहे हैं। उनकी स्थिति और बुरी होगी।
 
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चार दिन पूर्व बागेश्वर धाम जाकर आशीर्वाद लिया और जीतू पटवारी जी के इशारे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने बाबा जी को लेकर ही बेहद अशोभनीय टिप्पणी कर डाली। कांग्रेस सनातन विरोधी तो है ही, साथ ही कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर है और इसे भी जमकर फैलाया जा रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप बोले, भारत के पास बहुत पैसा, क्यों दें 21 मिलियन डॉलर की मदद?