Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

विकास सिंह

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (15:27 IST)
भोपाल। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बागेश्वर में तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाध्श्वेर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मंदिर के चढ़ावे और उनकी कथा की दानराशि से बालाजी कैंसर अस्पताल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को भी पता चलना चाहिए की मंदिर के चढ़ावे से शिक्षा और अस्पताल का निर्माण हो सकता है, यदि यह सब जगह शुरू हो जाए तो देश को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

वहीं बागेश्वर धम में 19 फरवरी से छठवां सामूहिक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को शामिल होंगी। बागेश्वर धाम से आयोजन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। जहां एक ओर समूचा धाम दूधिया रोशनी से जगमगाएगा तो वहीं दूसरी ओर मंच स्वर्ण चमक से चमकेगा। आयोजन वृहद होने की वजह से व्यवस्थाएं भी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

100 एकड़ में पूरा कार्यक्रम- बागेश्वर धाम में 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार स्क्वायर फीट का स्थाई डोम तैयार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 48 सौ वर्गफीट में मंच तीन स्तरों पर बनाया जा रहा है। तीन स्तर के मंच में सबसे ऊपर अतिथि और संत गण रहेंगे, दूसरे और तीसरे स्तर में वर वधुओं के जयमाला हेतु व्यवस्था की गई है। इके साथ ही 30-30 हजार स्क्वायर फीट के दो अस्थाई जर्मन डोम भी तैयार हो रहे हैं।

बागेश्वर धाम में वीवीआईपी के दौरों को लेकर विशेष प्रकार साज-सज्जा और सजावट की जा रही है।  बाईपास से हेलीपैड तक सड़क के दोनों ओर भव्य सजावट हो रही। समूचा बागेश्वर धाम दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। बांस वालियों के सहारे आधुनिक बल्ब, झालर लगाकर अत्यंत आकर्षक बनाने का प्रयास चल रहा है। करीब 2000 एलईडी मोम्बाइट लगाई जा रही है। मंदिर परिसर, यज्ञशाला, अन्नपूर्णा सहित अन्य प्रमुख भवन रोशनी में नहाएंगे। ऐसी ट्यूब लाइट लगाई जा रही है जिसे तिरंगा की छवि निकलेगी यह लाइटें राष्ट्र प्रेम का संदेश देंगी।

19 से 25 फरवरी तक होगा नौ कुंडीय अन्नपूर्णा यज्ञ- किसी भी धार्मिक स्थल में यज्ञ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शक्तियों का यज्ञ के माध्यम से आवाहन किया जाता है और यही शक्तियां यज्ञ नारायण भगवान के माध्यम से प्रसाद पाकर जनकल्याण का कार्य करती है। यज्ञ के संबंध में धीरू महाराज ने बताया कि 19 से 25 फरवरी तक अन्नपूर्णा यज्ञ होगा 19 फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। बनारस के यज्ञाचार्य पं. राजा पांडे सहित विद्वान पंडितों की मौजूदगी में यज्ञ संपन्न होगा। धीरू महाराज ने बताया कि यज्ञ के साथ-साथ 18 पुराण का पारायण और रामचरितमानस का पाठ भी आयोजित किया जा रहा है।

इसके साथ ही धाम पहुंचने वाले श्रद्दालुओं के लिए विशेष इंतजाम  किए जा रहे है। समुचित आयोजन क्षेत्र में पानी की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने हेतु करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके अलावा 2000 लीटर की 80 टंकियां रखकर 12 से 13 अस्थाई पॉइंट बनाए जा रहे हैं। इन्हीं पानी की टंकियों से नल की टोंटियां फिट की जाएगी ताकि सबको सुगमता से पानी मिल सके। 80000 लीटर क्षमता वाली दो पानी की टंकियां पहले से ही तैयार की जा चुकी है। इन्हीं टंकियां के सहारे पूरे आयोजन क्षेत्र में पानी पहुंचेगी इसके अलावा 60 टैंकरों को भी पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कथा स्थल, अन्नपूर्णा सहित सभी प्रमुख स्थलों में सुगमता से पानी पहुंचेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण