Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : जबलपुर में पुरानी रंजिश में 4 लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 people killed in old enmity in Jabalpur Madhya Pradesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जबलपुर (एमपी) , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (19:17 IST)
Jabalpur Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को लोगों के एक समूह द्वारा कुछ युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे 4 युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था। घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पाटन क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने फोन पर बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह दोनों समूहों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। अधिकारी ने बताया कि घटना 2 समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। उन्होंने बताया कि करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था।
अधिकारी ने बताया कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास के अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही 1और युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में 1 अन्य युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।(भाषा)
Edited by : Chean Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : ठाणे में ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 54.9 लाख रुपए की ठगी