Violence in Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मामूली सी बात को लेकर 31 दिसदंबर की रात दो गुट आमने-सामने हो गए। घटना महायुति सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के गांव पालधी की है। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर एवं हॉर्न बजाने को लेकर मामला बिगड़ गया। कार में मंत्री पाटिल की पत्नी सवार थीं।
मंत्री की पत्नी की कार से लगी टक्कर : जानकारी के मुताबिक मंत्री की पत्नी की कार से एक युवक को टक्कर लग गई थी। कार के ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया था। इससे एक वर्ग के लोग भड़क गए। ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। इस घटना के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए। उपद्रवियों ने पथराव किया और 6 दुकानों और 6 कारों को आग के हवाले कर दिया।
कर्फ्यू लगाया : आगजनी और पथराव की घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। साथ ही कल यानी बृहस्पतिवार सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया गया। फिलहाल स्थिति शांतपूर्ण है बताई जा रही है। घटना के वक्त शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल की पत्नी अपनी कार से जा रही थीं। गांव के एक युवक को उनकी कार से धक्का लग गया। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
क्या कहा एसीपी ने : हिंसा को लेकर जलगांव की एसीपी कविता नेरकर ने कहा कि धरन थाना अंतर्गत एक गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच, कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala