Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश धार में गैस टैंकर और 2 वाहनों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

धार (मप्र) , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (11:20 IST)
Accident in dhar: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और 2 कारों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था। टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही 2 कारों को टक्कर मार दी।ALSO READ: मप्र के सीधी में SUV और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 13 घायल
 
उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थानीय  निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि ए लोग रतलाम, मंदसौर (मध्यप्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेज हुआ टैरिफ वार, UN प्रमुख गुतारेस की चेतावनी, सभी को नुकसान होगा