Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश का कहर : 25 घंटे पेड़ पर रहे, इस तरह बची जान...

हमें फॉलो करें बारिश का कहर : 25 घंटे पेड़ पर रहे, इस तरह बची जान...

कीर्ति राजेश चौरसिया

, शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (10:26 IST)
रीवा। विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सतना, रीवा में गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई। इस बीच जामुन खाने नदी पार गए सात युवकों की जान उस समय सांसत में पड़ गई जब टमस नदी में अचानक पानी आ गया। जान बचाने के लिए वे पेड़ पर चढ़ गए। सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से तीन जवानों की जान बचाई जबकि तीन अन्य तैरकर बाहर आ गए।   
 
जिले के जवा जनपद के ग्राम भड़रा के गुदगुदा पहाड़ से गुजरने वाली टमस नदी में फंसे 7 युवक 25 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे।
 
एक तरफ नदी का बहाव तेज होता जा रहा था तो दूसरी तरफ प्रशासन के पास आपदा प्रबंधन भी पीड़ितो की कोई मदद नहीं कर पा रहा था। इस पर प्रशासन ने मदद के लिए सेना का हेलीकाप्टर मंगाया पर वो भी बचाव करने में असमर्थ और असफल रहा। अंततः 1 युवक ने किसी तरह नदी में कूद कर अपनी जान बचाई। शाम 5 बजे तक जब कोई व्यवस्था नहीं हुई तो एक-एक कर सभी ने जान बचाने नदी में छलांग लगा दी।
 
webdunia
नदी में कूदे 7 लोगों में से 4 तो बहते हुए आगे निकल गए लेकिन 3 फिर से एक पेड़ की डाल में फंस गए। जिन्हें भारतीय सेना के हेलीकाप्टर ने सुरक्षित बचा लिया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral पीएम मोदी के कारण जोड़े ने शादी तोड़ी