Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाथरस हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री की अपील, 4 जुलाई को श्रद्धालु नहीं आए बागेश्‍वर धाम

हमें फॉलो करें baba bageshwar

विकास सिंह

, बुधवार, 3 जुलाई 2024 (15:28 IST)
भोपाल। उत्तरप्रदेश के हाथरस में दर्दनाक हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश में अपना दरबार लगाने वाले बाबा सतर्क हो गए है और अपने धाम में श्रद्धालुओं से नहीं आने की अपील की है। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील की है।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन है और इस दिन लाखों के संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचते है। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से धाम नहीं आने की अपील की है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर लोगों से निवेदन किया है कि धाम में एक तारीख से ही लोगों का मेला लग गया है और भीड़ बहुत ज्यादा पहुंच गई है, इसलिए व्यवस्थाएं कम पड़ गई है। इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जो जहां है वहां से उत्सव मनाएं, घर बैठकर हनुमान चलासी और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम में जो व्यवस्था थी वह कम पड़ गई है, स्थिति ऐसी हो गई है कि पूछो मत इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लोग धाम नहीं आए।

वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के साथ हुए दुखद हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना करने की अपील श्रद्धालुओं से की है। हाथरस में हुए हादसे को देखते हुए उन्होंने धाम में भीड़ एकत्रित नहीं होने और श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण कर ईश्वर की भक्ति करने की अपील की है।

वहीं वीडियो में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से गुरु पूर्णिमा पर धाम आने की  बात कही। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर 30-40 एकड़ में व्यापक व्यवस्था की जाएगी, इसलिए लोग गुरु पूर्णिमा पर ही बागेश्वर धाम आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर को लेकर मोदी के बयान पर कांग्रेस ने जताया आश्चर्य, कहा- अभी भी स्थिति सामान्य नहीं