मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के तनोडिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शुक्रवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुत्तों के एक जोड़े ने फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया।
लैब्राडोर नस्ल के 6 साल के कुत्तों के मालिक सर्वमित्र नाचन, गांधी का स्वागत करने के लिए अपने पालतू जानवरों के साथ तनोडिया कस्बे पहुंचे। यहां श्वान लिजो और रेक्सी ने यात्रा के चाय विश्राम के दौरान चले कदम जुड़े वतन और नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो के संदेश के साथ फूलों का गुलदस्ता भेंट कर राहुल गांधी का स्वागत किया।
इंदौर निवासी नाचन ने कहा कि हम यात्रा के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। हमने श्वानों को गुलदस्ते गांधी को सौंपने के लिए प्रशिक्षित किया। गांधी ने न केवल लिजो और रेक्सी से गुलदस्ते लिए बल्कि इस मौके पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
डॉग ट्रेनर नाचन ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा कि डॉग्स द्वारा राहुल गांधी का स्वागत करने के बाद तो लोगों की उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ सी मच गई। नाचन भी कुछ समय तक राहुल के साथ पैदल चले। पबिल्क ने चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल काफी देर तक मेरा हाथ पकड़कर चले। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि राहुल गांधी इतने सॉफ्ट हैं।