Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की उपसचिव गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhupesh Baghel
, शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (20:21 IST)
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उपसचिव स्तर की अधिकारी सौम्या चौरसिया को राज्य में कोयला ढुलाई घोटाले में धनशोधन की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की शक्तिशाली नौकरशाह मानी जाने वाली चौरसिया को संघीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया।

ईडी ने अक्टूबर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को मामले में कई छापे मारने के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा आयकर विभाग की एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद शुरू की गई धनशोधन की जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यवसायी, नेता और बिचौलिए के गठजोड़ द्वारा छत्तीसगढ़ में ढुलाई किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध उगाही की गई है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पिछले हफ्ते ईडी पर अपना हमला तेज करते हुए जांच एजेंसी पर अपनी हद पार करने और राज्य में लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IIT मद्रास के 25, आईआईटी गुवाहाटी के 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज